हिंदू अगर जातियों में बंटता है तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा: मंत्री डॉ प्रेम कुमार

सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने योगी आदित्यनाथ के कथन बटेंगे तो कटेंगे का समर्थन करते हुए कहा कि उचित समय पर उचित बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:46 PM
an image

लखीसराय. जमुई में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे राज्य के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने योगी आदित्यनाथ के कथन बटेंगे तो कटेंगे का समर्थन करते हुए कहा कि उचित समय पर उचित बात कही है. अगर हिंदू समाज जातियों में बंटता है तो काफी नुकसान हो सकता है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर पकड़ने के बाद गला पकड़ने के आरोप पर कहा कि उन्हें राजद कार्यकाल का पूर्ण आभास है, वह भाजपा के साथ हैं और रहेंगे. जिनको जो बोलना है बोलते रहें. बिहार में डबल इंजन की सरकार के कारण ही बजट में 7 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया गया है जबकि 21 हजार करोड़ का बिजली संयंत्र लगाया जा रहा है, 26 हजार करोड़ नेशनल हाईवे में दिया गया है. वहीं पर्यटन के क्षेत्र में गया और बोधगया को काशी विश्वनाथ और उज्जैन के तर्ज पर सर्किट बनाया जायेगा.

धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर भुगतान, 45 लाख मेट्रिक टन का है लक्ष्य

जिला अतिथि भवन में पत्रकारों से बात करने से पूर्व अपने विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि उत्तरी बिहार के बाद अब दक्षिणी बिहार में भी आज 15 नवंबर से धन अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है. 15 फरवरी तक धान खरीद किया जायेगा, जबकि 2300 रुपए प्रति क्विंटल साधारण धान का मूल्य निर्धारण किया गया है. इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार होने के कारण 45 लाख मेट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है.

वित्तीय वर्ष चार करोड़ 67 लाख पौधारोपण का लक्ष्य

ग्लोबल वार्मिंग के चुनौती के समय को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2024 -25 में 4 करोड़ 67 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 75 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हो चुकी है. लखीसराय जिले में लक्ष्मीनिया से बुधौली बनकर 7 हेक्टेयर में 55 हजार, जलप्पा से पुनाडीह 11 हेक्टेयर में 8 हजार और दाढ़ीसिर से श्रृंगी ऋषि 4 हेक्टेयर में एक हजार गर्वियन पौधे लगाये गये हैं. इस तरह लखीसराय में भी हरियाली को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. डीएम से हुई वार्ता के बात बताते हुए कहा कि अगर पार्क को लेकर प्रस्ताव भेजा गया तो नया पार्क का निर्माण और पुराने पार्क का मेंटेनेंस कार्य भी बन एवं पर्यावरण मंत्रालय से किया जा सकता है.

मंत्री ने धान अधिप्राप्ति कार्य का किया शुभारंभ

सदर प्रखंड क्षेत्र के बालगुदर पैक्स गोदाम पर मंत्री द्वारा फीता काटकर धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ भी किया गया. पैक्स गोदाम पहुंचने पर मंत्री को माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. जबकि उनके देखरेख में ही बालगुदर के किसान मुंद्रिका सिंह के माध्यम से 58 क्विंटल धान की खरीद कर प्रथम दिन धान अधिप्राप्ति कार्य का शुरुआत किया गया. लखीसराय अतिथि गृह पहुंचने पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार द्वारा फूलों का गुलदस्ता और थैला भेंट कर उनका स्वागत किया गया. धान अधिप्राप्ति कार्य के उद्घाटन के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मिंटू देवी, पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा, डीसीओ कुमारी सुमन, बीसीओ महेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामविलास सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version