फिल्म बनाने को लेकर हर संभव सुविधा उपलब्ध करायेगी सरकार

सहकारिता वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार अशोक धाम मोड़ स्थित संग्रहालय में जारी बाल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:54 PM

लखीसराय. सहकारिता वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार अशोक धाम मोड़ स्थित संग्रहालय में जारी बाल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. इसके साथ-साथ म्यूजियम में जिले के विभिन्न जगहों से प्राप्त पुरातात्विक महत्व के मूर्तियों के रखरखाव की व्यवस्था का अवलोकन भी किया. इस दौरान मंत्री काफी प्रसन्न दिख रहे थे. उन्होंने म्यूजियम के निर्माण एवं उसके रखरखाव की जमकर प्रशंसा की. इसके पूर्व उन्होंने फिल्म फेस्टिवल में शामिल बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल फिल्म फेस्टिवल के रूप में परिवर्तित करने के लिए यहां के डीएम मिथिलेश मिश्र, अभिनेता विकास कुमार, समीक्षक दीपक दुआ, संयोजक रविराज आदि बधाई के पात्र हैं. आज के दिन का इतिहास में काफी महत्व है. पंडित नेहरू के जीवन से भी बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाल दिवस पर बाल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से वर्तमान पीढ़ी हमारे बच्चे जो देश के भविष्य हैं, उनको प्रेरणा मिलेगी, जानकारी मिलेगी. देश के बारे में स्वतंत्रता संग्राम के बारे में ज्ञानवर्धन होगा. काफी अच्छी संख्या में बच्चे आये हैं या एक अच्छा अवसर है. जिले के विभिन्न जगहों से प्राप्त मूर्ति जो संग्रह किया गया है, उसे आने वाले समय में लखीसराय के प्राचीन इतिहास गौरवशाली इतिहास की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जो विकास कार्य किया जा रहा है, उसकी झलक इस म्यूजियम में स्पष्ट दिखाई पड़ता है. इसके लिए स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी बधाई के पात्र हैं. राज्य सरकार द्वारा बिहार में फिल्म निर्माण को लेकर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. जिसमें स्थानीय कलाकारों को 75 प्रतिशत तक प्राथमिकता दी जायेगी. बिहार में कला और संगीत के क्षेत्र में काफी संभावना है. इस दौरान डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन आदि भी मौजूद थे.

लगान फिल्म प्रदर्शन के साथ तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की हुई शुरुआत

लखीसराय. फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन निर्धारित सभी तीन हॉल मे लगान फिल्म के प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जबकि इसके अतिरिक्त द साइलेंट इको, अंडमान,बारात, रंग,शेरा, कस्तूरी और बिट्टू फिल्म का प्रदर्शन बच्चों के बीच हुआ. अलग-अलग फिल्म और बच्चों की भीड़ मंत्री के आगमन से कार्यक्रम स्थल लगातार गुलजार होता रहा. म्यूजियम में लगातार डीएम मिथिलेश मिश्र भी अपनी उपस्थिति बनाये रखा. जबकि फिल्म एक्टर विकास कुमार लगातार बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए दिखे. यहां लगान प्रदर्शित फिल्म का अवलोकन करने वालों में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय लखीसराय हलसी, रामगढ़ चौक और बड़हिया के 120 बच्चे, द साइलेंट इको मे गोविंद भविष्य भारती, मध्य विद्यालय इंग्लिश, बालिका विद्यापीठ के 110 बच्चे, बारात और अंडमान का अवलोकन उच्च विद्यालय बड़हिया, हलसी, तेतरहट और नाथ पब्लिक स्कूल,मध्य विद्यालय इंग्लिश,किशनपुर और संत टेरेसा के बच्चे महादेव टॉकिज मे कस्तूरबा पिपरिया और सूर्यगढ़ा खुटहा, जैतपुर और मोहनपुर, श्रीराम पब्लिक स्कूल, आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय बिहरौरा, राज टॉकिज मे जीएल कोठारी, केआरके और दुर्गा गर्ल्स, पुरानी बाजार मध्य एवं उच्च विद्यालय, केआरके और संत माइकल पब्लिक स्कूल के बच्चे भाग लिये. इस तरह कुल 950 बच्चे इसमें भाग लिया. इसके अलावा म्यूजियम भजन गजल गायक सत्यम आनंद और स्थानीय कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा बच्चों के बीच मास्टर क्लास लिया गया. जबकि अंतिम दिन शनिवार को हिंदी अंग्रेजी फिल्म गांधी का प्रदर्शन के साथ फेस्टिवल का शुरूआत किया जायेगा. इसके साथ-साथ म्यूजियम में चिड़िया खाना और चक दे इंडिया का प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें आरलाल प्लस टू उच्च विद्यालय चानन, शहूर, बिच्छवे और बसुआचक, नाथ पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय और उच्च विद्यालय डकरा, मध्य विद्यालय पचाम और तिलकपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बिच्छवे, लाल इंटरनेशनल, मध्य विद्यालय किशनपुर और इंग्लिश के बच्चे भाग लेंगे. जबकि महादेव टॉकिज में गांधी, के साथ रंग कस्तूरी और चक दे इंडिया का प्रदर्शन किया जायेगा. जिसका मध्य विद्यालय कवैया गढ़ी विशनपुरऔर रेहुआ के साथ राजकीय कृत हसनपुर उच्च विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय,उच्च विद्यालय डकरा और प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर, महिसोना और दुर्गा बालक के बच्चे अवलोकन करेंगे. इधर, राज टॉकिज में गांधी के बाद चिड़ियाखाना का प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमे गंगासराय, मोहम्मदपुर और मानो रामपुर उच्च विद्यालय, कैंदी उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय के साथ डेफोडिल्स कमेंट पब्लिक स्कूल के बच्चे भाग लेंगे. डीएम के अनुसार बाल फिल्म महोत्सव का थीम, निपुण भारत संख्यात्मक ज्ञान के साथ पठन में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है. इस थीम के द्वारा बच्चों में रचनात्मक पढ़ने के प्रति ललक एवं क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की एक अनोखी पहल है. कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, संग्रहालय अध्यक्ष एवं कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन आदि की उपस्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version