ऑनलाइन गेम में 50 हजार रुपये हारने पर पिता ने लगायी थी डांट
लखीसराय. विगत मंगलवार को एक अभिभावक की सूचना पर एक लड़के को किऊल स्टेशन से आरपीएफ किऊल के द्वारा रेस्क्यू किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए किऊल आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आवेश राजा उम्र 17 वर्ष पिता मो असलम ग्राम खरगडीहा थाना जमुआ जिला गिरिडीह झारखंड बताया. आगे पूछताछ में बताया कि वह अपने ही गांव के एक लड़के तनवीर राजा उम्र 18 वर्ष पिता वसीम अकरम ग्राम खरगडीहा थाना जमुआ जिला गिरिडीह के साथ घर से ऑटो से जसीडीह आया था तथा वहां से पटना जाने वाली ट्रेन से किऊल आया. आगे पूछताछ में बताया कि मोबाइल से ऑनलाइन गेम में लगभग 50 हजार रूपये हार गया था. इसलिए मां-बाप को पता चलने पर उन्होंने डांट फटकार लगायी. इसी कारण से वह अपने दोस्त तनवीर के साथ घर से भाग गया. तनवीर किऊल आने पर उसी ट्रेन से पटना चला गया. लड़के ने पूछताछ में अपने पिता का मोबाइल नंबर 8810617104 बताया. जिसके उपरांत लड़का के पिता को फोन पर सूचित किया गया. लड़के के पिता मो. असलम द्वारा लड़के आवेस राजा को लेने के लिए अपने साढ़ू मो. अकरम खान उम्र 48 वर्ष पिता मोहम्मद नईम खान ग्राम फतेहपुर थाना गढ़ी जिला जमुई को रेलवे सुरक्षा बल थाना किऊल पर भेजा गया. पूरी जांच पड़ताल के बाद बाल सुरक्षा इकाई, लखीसराय के चेयरपर्सन के सहमति से रेस्क्यू किया गया. लड़का आवेश राजा को उसके मौसा मो अकरम खान को सही सलामत सौंपा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है