सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के खेल मैदान में शरारती तत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना रविवार देर शाम आठ बजे की है. मामले को लेकर नया टोला गांव के मोहम्मद मंजूर आलम के पुत्र मो. सोनू के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 158/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें जकड़पुरा गांव के मधु सिंह के दो पुत्र राजन कुमार व राजा कुमार के अलावा पंकज सिंह के पुत्र सूरज कुमार को नामजद किया गया है. आरोप है कि उक्त लोगों ने पटेलपुर गांव के सोफेंद्र महतो के पुत्र करण कुमार के साथ मारपीट किया. जिससे उसका सिर फट गया. जिसके बाद आरोपियों के द्वारा उसकी बाइक को रुकवा कर उसमें आग लगा दी.
क्या है मामला
दरअसल छेड़खानी के आरोप में रविवार को कुछ लोगों ने एक पक्ष के युवक की पिटाई कर दी थी. घटना के बाद जिस युवक की पिटाई हुई, उसके पक्ष के लोग भी एकजुट होकर पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के मैदान में घात लगाये बैठे थे. रविवार की देर शाम आठ बजे उक्त पक्ष के लोगों ने भी मारपीट किया. जिसमें पटेलपुर गांव के करण कुमार का सिर फट गया. मारपीट कर रहे लोगों का भाई घटनास्थल पर मौजूद मोहम्मद सोनू बाइक छोड़कर भाग गया. जिसके बाद शरारती तत्वों ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर उसमें आग लगा दिया.पटेल चौक के समीप एनएच-80 को जाम करने का हुआ प्रयास
घटनाक्रम के बाद पूरी घटना को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया गया. कुछ लोगों ने रविवार की देर शाम साढ़े आठ बजे पटेल चौक सूर्यगढ़ा के समीप एनएच-80 को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से चंद मिनट में ही जाम को हटा दिया गया. इस क्रम में कुछ लोगों ने जकड़पुरा निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के साथ मारपीट की. जिससे उसका सिर फट गया.इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि शरारती तत्वों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक छेड़खानी के आरोप में कुछ लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई से मामला शुरू हुआ. पूरी घटना में दो लोग घायल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है