गाली-गलौज का विरोध करने पर बदमाशों ने मारा चाकू, दो घायल

किऊल-बड़हिया रेलवे स्टेशन के बीच मनकट्ठा स्टेशन पर सोमवार रात की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:23 PM

बड़हिया (लखीसराय). किऊल-मोकामा रेल खंड के बीच मनकट्ठा स्टेशन पर सोमवार के देर रात साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी से सफर कर रहे दो यात्रियों से मारपीट व चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान पूर्णिया निवासी मंगलम कुमार व प्रियांशु कुमार रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक भागलपुर से वापस आ रहे थे. इसी दौरान मनकट्ठा स्टेशन पर यात्रियों के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग मिलकर गाली-गलौज कर रहे थे. दोनों युवकों ने इसका विरोध किया, तो दोनों को मारपीट व चाकूबाजी कर घायल कर दिया. दोनों घायलों का बड़हिया रेल पुलिस द्वारा रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. इस संबंध में बड़हिया रेल थानाध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी ने बताया कि घायल युवक के लिखित आवेदन पर रामनगर के बबलू मंडल को नामजद करते हुए किऊल थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बबलू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version