लापता फाइनेंस कर्मी रांची से बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
न्यू बाइपास रोड एसपी आवास के समीप सक्षम क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के गायब कर्मी मनजीत कुमार सिंह को गुरुवार को झारखंड राज्य के रांची से बरामद किया गया है.
लखीसराय. न्यू बाइपास रोड एसपी आवास के समीप सक्षम क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के गायब कर्मी मनजीत कुमार सिंह को गुरुवार को झारखंड राज्य के रांची से बरामद किया गया है. पुलिस ने मनजीत से पूछताछ की उसके उसे कंपनी के लोगों को सुपूर्द कर दिया. बताते चलें कि भागलपुर जिले के नसरथकानी मोहनपुर निवासी कपिलदेव सिंह के पुत्र मनजीत कुमार सिंह गत पांच अगस्त से गायब था. इसे लेकर कबैया थाने में सक्षम क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मी व रिविलगंज निवासी बिट्टू कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिक की दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में कहा गया कि मनजीत कुमार सिंह ने पांच अगस्त को पुरानी बाजार चितरंजन रोड में एक मीटिंग की. उसके बाद दूसरी मीटिंग के लिए हसनपुर गया. दिन के एक बजकर 45 मिनट पर मंजीत के मोबाइल पर बातचीत भी हुई. उसके बाद उसका मोबाइल बंद पाया गया. मंजीत के पास 25 लोगों से कलेक्शन किये गये 60 हजार रुपये भी थे. मंजीत की बरामदगी को उसके भाई मोनू कुमार ने बताया कि उसके भाई कुछ परेशानी में होने के कारण वह कुछ दिन के लिए बिना किसी कोई सूचना दिये गायब हो गया था. अभी वह लखीसराय में है. इधर, थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि मनजीत को रांची से बरामद किया गया है, पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है