11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला पेंटिंग से टॉउन हॉल व नवनिर्मित नप प्रशासनिक भवन की बदली सूरत

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर की खूबसूरती बढ़ाने का प्रयास

लखीसराय. मिथिला (मधुबनी) चित्रकारी से शहर का केआरके मैदान स्थित टाउन हॉल व नगर परिषद का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन आकर्षण का केंद्र बन गया है. टॉउन हॉल में भवनों के बाहरी, भीतरी दीवारों व गलियारे में मिथिला पेंटिंग लोगों को पर्यावरण, प्रकृति, संस्कृति, शिक्षा और स्वच्छता का संदेश दे रहा है. नगर परिषद ने शहर को सुंदर, स्वच्छ व पर्यावरण मुक्त रखने के लिए पटना के मेसर्स सिद्धिदात्री इंटरप्राइजेज को जिम्मेदारी दी है. इसके लिए टेंडर जारी किया गया था.

नुक्कड़ नाटक से भी स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक

नप ईओ अमित कुमार व चेयरमैन अरविंद पासवान ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के सार्वजनिक स्थलों पर मिथलांचल संस्कृति से जुड़ी रंग-बिरंगी चित्रकारी व पेंटिंग के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा. एजेंसी को एग्रीमेंट के तहत होर्डिंग, फ्लैक्स आदि लगाने ने व नुक्कड़ नाटक कराने की भी जिम्मेदारी दी गयी है. नगर परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत उक्त कार्य करने के लिए एजेंसी सिद्धिदात्री इंटरप्राइजेज को अलग-अलग कोटेशन रेट निर्धारित किया है. इसमें साइनेज कार्य आवश्यकता के अनुसार 596 रुपये, होर्डिंग एवं फ्लेक्स 17 हजार 750 रुपये, नुक्कड़ नाटक 4,760 रुपये तथा मधुबनी पेंटिंग के लिए 285 रुपये प्रति स्क्वायर फीट निर्धारित है.

टॉउन हॉल और नप प्रशासनिक भवन बना आकर्षण का केंद्र

एजेंसी ने पहले चरण में शहर के टॉउन हॉल 4 प्रशासनिक भवन को मिथिला की खूबसूरत रंग-बिरंगी पेंटिंग से सजाया है. शहर के लोग यहां की पेंटिंग देखने के लिए हर सुबह टॉउन हॉल पहुंचते हैं. कलाकारों ने अपनी कूची से चित्रकारी के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया है. इसमें सूखा कचरा, गीला कचरा, पर्यावरण, प्रकृति व जल संरक्षण के साथ तालाब, नदियां, खेती-बाड़ी पेड़-पौधे, पढ़ाई-लिखाई, शादी-विवाह व सामाजिक सरोकार से जुड़ी सांस्कृतिक विरासत की खूबसूरत झलक दिखायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें