41वें डीएम के रूप में मिथिलेश मिश्र ने लखीसराय में लिया पदभार

जिले के नये डीएम के रूप में मिथिलेश मिश्र ने बुधवार की शाम जिला समाहरणालय में अपना योगदान दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:38 PM
an image

लखीसराय. जिले के नये डीएम के रूप में मिथिलेश मिश्र ने बुधवार की शाम जिला समाहरणालय में अपना योगदान दिया. नये डीएम को एसपी पंकज कुमार ने बुके एवं एडीएम सुधांशु शेखर के द्वारा फूलों के पौधे भेंटकर सम्मानित किया. इससे पूर्व जिला अतिथि गृह के परिसर में उन्हें गाड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने कार्यालय में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में उनकी पहली प्राथमिकता विकास कार्य को धरातल पर उतारने एवं सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने की होगी. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निदान करने के लिए कार्य किया जायेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी विकास कार्य को लेकर समस्या सामना किया जायेगा. 31 वर्ष पुराना जिला में मिथिलेश मिश्रा 41वें जिलाधिकारी के रूप में अपना योगदान दिया है. डीएम के समक्ष तत्काल शहर के अतिक्रमण एवं जाम की समस्या चुनौती बनकर सामने आयेगी. अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को लेकर तत्कालीन डीएम एवं वर्तमान के प्रमंडलयी आयुक्त संजय कुमार सिंह के द्वारा ही पहल शुरू की गयी थी. जबकि उनके अलावे दो और डीएम के कार्यकाल में इन दोनों समस्याओं का निदान अभी तक नहीं हो पाया है. इसके अलावा जिले के अंचल संबंधित भूमि से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी उन्हें कार्य करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version