एमजेसीसी बैंक के एटीएम का उद्घाटन 23 को

आगामी 23 जून को पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा मंदिर के समीप अधिवक्ता गुप्तेश्वर सिंह के मकान में मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:08 PM

लखीसराय. आगामी 23 जून को पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा मंदिर के समीप अधिवक्ता गुप्तेश्वर सिंह के मकान में मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते वरीय प्रबंधक सह ऋण वसूली एवं जमावृद्धि पदाधिकारी विपिन कुमार व स्थानीय शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि एटीएम का उद्घाटन 23 जून रविवार दिन 11 बजे राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा द्वारा फीता काटकर किया जायेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. भाई ने भाई के साथ की मारपीट, घायल लखीसराय. जिले के चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में जमीन विवाद के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई को मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसे उसके परिजनों के द्वारा आनन फानन में बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के द्वारा घायल व्यक्ति का उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी स्व. लूटन साव के पुत्र रामपति साव को जमीनी विवाद के दौरान उनके ही भाई के द्वारा मारपीट किये जाने की बात घायल द्वारा बताया गया. बहरहाल उपचार के बाद घायल व्यक्ति की स्थिति में सुधार होता देखा गया है. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मामले में आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी पिकअप वाहन पलटने से दो घायल तेतरहाट थाना क्षेत्र के शरमा गांव के समीप की घटना लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के शरमा गांव के समीप एक पिकअप वाहन पलटने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी गोरे मांझी के पुत्र रूपेश कुमार एवं बंगाली मांझी के पुत्र ननकू मांझी जमुई जिले के सनकुड़ा गांव से भूसा लेकर खैरी गांव की ओर आ रहे थे. इसी दौरान शरमा गांव के समीप टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट जाने से वाहन पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. जिनका सदर अस्पताल में उपचार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version