Loading election data...

शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:31 PM

लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत मोहदीनगर चौक के समीप रिटेलर मोबाइल विक्रेता की दुकान में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में लाखों रूपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. घटना से पीड़ित व्यापारी व्यथित है. मिली जानकारी के अनुसार हलसी निवासी प्रकाश चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार के दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है. दुकान मालिक अरुण कुमार ने बताया कि आग में लाख रूपये के कीमत के मोबाइल एवं अन्य सामान जलकर राख हो गये.

घटना शाम में घटी तो मची भगदड़

मोदीनगर चौक के समीप हुई अगलगी की घटना के बाद राहगीरों एवं दुकानदारों में भगदड़ मच गयी. आग से बड़ा हादसा भी हो सकता था. पास की दुकान पर खरीदारों के भीड़ के अलावा शाम के समय में आने-जाने वाले राहगीरों से जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आग लगने से और बड़ी घटना हो सकती थी. लेकिन मौके पर उपस्थित दुकानदारों व दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया. मौके पर उपस्थित हीरा मोदी, गुंजन कुमार, संतोष शर्मा, गौतम शर्मा, शंकर मोदी, नवीन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version