प्रखंड से मोबाइल पशु चिकित्सालय सेवा की हुई शुरुआत
डोर-टू-डोर पशु चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सालय सेवा की व्यवस्था की गयी है.
लखीसराय. डोर-टू-डोर पशु चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सालय सेवा की व्यवस्था की गयी है. जिसकी मॉनिटरिंग का साधन सीधे राज्य मुख्यालय से भी जुड़ा हुआ है. इसी के तहत जिला समाहरणालय परिसर से सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराये गये पशु चिकित्सालय वाहन को प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर द्वारा हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया. मौके पर प्रभारी डीएम ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना की चर्चा करते हुए कहा कि वास्तव में बीमार पशु को चिकित्सा केंद्र पर पहुंचाने का कार्य काफी मुश्किल है. ऐसे में डोर-टू-डोर मोबाइल वाहन से पशु चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध होना काफी प्रशंसनीय है. किसानों, पशुपालकों को इससे काफी लाभ पहुंचेगा. इससे संपर्क करने के लिए 1962 टोल फ्री नंबर की व्यवस्था भी की गयी है. इस पशु चिकित्सा वाहन में एक पशु चिकित्सक के साथ-साथ तीन चिकित्सक कर्मी भी मौजूद रहेंगे. इस जिले के सभी प्रखंड के लिए एक-एक मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन की जल्द व्यवस्था की जायेगी. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक इसके माध्यम से पशु चिकित्सा सेवा पशुपालक के घर पर ही उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान एसडीओ चंदन कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार त्रिवेदी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, पशु चिकित्सक ललित विजय एवं वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है