लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण को लेकर समीक्षात्मक बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ की गयी. भूमि की उपलब्धता, भवन की कमी, पूर्व से चल रहे भवन की स्थिति आदि की विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. जिलेभर के सभी सात प्रखंड मुख्यालयों में मात्र हलसी प्रखंड मुख्यालय में ही मॉडल प्रखंड कार्यालय का निर्माण हुआ है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि चानन पिपरिया और रामगढ़ चौक प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध करा दिया गया है. इस संबंध में डीएम द्वारा राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने के उपरांत इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है