मोकामा से मुंगेर फोरलेन ग्रीनफील्ड जल्द होगा शुरू, विकास को मिलेगी गति: डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा अपने एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे.
लखीसराय. उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा अपने एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला प्रशासन और समर्थनों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. सर्किट हाउस परिसर में ही गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया गया. पार्टी के प्रधान कार्यालय पहुंच कर क्षेत्र के लोगों में चर्चित जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए त्वरित निर्देश दिए. कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की योजनाओं और पार्टी के एजेंडे पर भी चर्चा की. इसके उपरांत आयोजित प्रेस मीट के दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने घुसपैठ और राष्ट्रवाद के मुद्दे उठाये, लेकिन विपक्ष ने इसे तुष्टिकरण का रूप दे दिया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि झारखंड की जनता को जल्द ही इसका एहसास होगा. केरल, पश्चिम बंगाल और झारखंड में घुसपैठियों को तुष्टिकरण नीति अपनाकर एकजुट विपक्ष फिलहाल सफलता प्राप्त किया है लेकिन इसे क्षेत्र की जनता जल्द ही समझने में सफल रहेगी. मोकामा से मुंगेर फोरलेन ग्रीनफील्ड की चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र इस प्रकार शुरू हो जाय, इसके लिए प्रयासरत है. इससे विकास को गति मिलेगा. अशोक धाम और महारानी स्थान को भी इससे जोड़ा जायेगा. वहीं बड़हिया में हुए गैंगरैप मामले पर पुलिस द्वारा अपना काम स्वतंत्रता पूर्वक करने की बात कही तो अवैध खनन को लेकर कहा कि इसके लिए तो विभाग द्वारा इनाम की भी घोषणा की गयी है. हेलीकॉप्टर से इसकी निगरानी की जा रही है. अगर लखीसराय में शिकायत मिली तो पदाधिकारी या माफिया बख्शे नहीं जायेंगे. इन्होंने जोर देते हुए कहा कि लखीसराय के पदाधिकारी पर ही पहले गाज गिरी थी, यह भी लोगों को याद रखना होगा. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है