16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा : वाहन खरीदने के लिए एजेंसी संचालक के बैंक खाते में भेजी राशि

फर्जीवाड़ा : वाहन खरीदने के लिए एजेंसी संचालक के बैंक खाते में भेजी राशि

सूर्यगढ़ा. स्कॉर्पियो खरीदने के लिए एजेंसी संचालक के बैंक खाते मे बुकिंग की एक लाख की राशि भेजने की एक साल बाद भी न वाहन उपलब्ध कराया गया और न ही राशि लौटायी गयी. उल्टे एजेंसी संचालक के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पीड़ित को पिस्तौल का भय दिखाकर धमकी दी. मामले को लेकर रामपुर निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र संतोष कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 134/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें नालंदा जिले के बेन थाना अंतर्गत अरबां गांव निवासी शिशुपाल सिंह के पुत्र महेंद्र शाखा राजगीर के संचालक दिलीप कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव के नवीन सिंह के पुत्र अमित कुमार उर्फ बमबम को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि शिकायतकर्ता संतोष कुमार के द्वारा 31 जनवरी 2023 को स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुकिंग की एक लाख रुपये की राशि दिलीप कुमार के महिंद्रा शाखा राजगीर के एक्सिस बैंक खाता में भेजा गया. ससमय वाहन उपलब्ध नहीं होने पर संतोष कुमार ने बुकिंग की राशि वापस करने की मांग की. दिलीप कुमार द्वारा राशि वापस करने में लगातार टाल-मटोल किया जाता रहा. जब संतोष राशि मांगने दिलीप के गांव उरांव गये तो वहां से वापस लौटने के क्रम में परवलपुर एवं बिहार शरीफ के बीच दिलीप कुमार 4-5 सहयोगियों के साथ पिस्टल का भय दिखाकर राशि नहीं मांगने की धमकी दी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वाहन क्रय एवं राशि फसाने में चंदनपुर गांव के नवीन सिंह के पुत्र अमित कुमार उर्फ बमबम ने मुख्य भूमिका निभायी. ये लोग ग्राहकों को फंसाकर अपना कोटेशन देकर उन्हें चुना लगा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें