Loading election data...

बारिश से प्रभावित हुई मूंग की फसल, नुकसान

आंशिक रकबा में बीते चार-पांच दिनों से हुई बारिश से प्रभावित होकर मूंग की फसल को नुकसान हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 5:56 PM

मेदनीचौकी. प्रखंड के टाल क्षेत्र गोपालपुर पूर्वी सलेमपुर कवादपुर आदि विभिन्न पंचायत के लगाये गये आंशिक रकबा में बीते चार-पांच दिनों से हुई बारिश से प्रभावित होकर मूंग की फसल को नुकसान हुआ है. मूंग फसल के किसानों ने बताया कि उक्त फसल में फूल व फल निकल रहा था. फल पक भी रहा था, बारिश ने मूंग के फूल व फल को झाड़ दिया. जिससे फसल को नुकसान होने की बात किसान बता रहे हैं. मूंग की फसल गरमा खेती में आती है. इस फसल को धूप की ज्यादा आवश्यकता होती है. मौसम इस खेती के अनुकूल होने से इसकी काफी अच्छी उपज होती है. किसान कहते हैं कि उक्त टाल क्षेत्र में अगंतर बुआई का अवसर मूंग की फसल को नहीं मिल पाता है. जिससे प्राकृतिक आपदाओं के प्रकोप से फसल की उपज प्रभावित हो रही है. वहीं फागुन माह में लगाये गये अगंतर मूंग की लगभग दो बार तोड़ई हो गयी है, जिन किसानों ने पहले मूंग की फसल लगायी, उन्हें इस फसल का लाभ मिल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version