24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोमा गांव में डायरिया का प्रकोप, 40 से अधिक लोग इलाजरत

प्रखंड के नोमा गांव के वार्ड नंबर 12 में डायरिया फैलने से 40 से अधिक महिला-पुरुष के पीड़ित होने की बात कही जा रही है.

हलसी. प्रखंड के नोमा गांव के वार्ड नंबर 12 में डायरिया फैलने से 40 से अधिक महिला-पुरुष के पीड़ित होने की बात कही जा रही है. गुरुवार को डायरिया फैलने की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन ने शुक्रवार को डॉक्टरों की एक टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को गांव में भेजकर ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. जिस पर शुक्रवार को नोमा गांव में फैली डायरिया महामारी की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. बता दें कि नोमा गांव में फैली डायरिया महामारी की चपेट में आने से जहां तीन व्यक्ति की मौत हो जाने की भी बात कही जा रही है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो जाने की चर्चा गांव वाले कर रहे हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. मृतकों में एक व्यक्ति प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के बाद ठीक होकर घर पहुंचे बाद में उनकी मौत होने की बात भी कही जा रही है. अन्य मामलों की भी जानकारी ली जा रही है. सीएस ने बताया कि नोमा गांव के एक वार्ड में हर घर नल योजना में लगाये गये पाइप के जगह-जगह लिकेज होने की बात सामने आयी है. जिससे लोगों के घरों में दूषित पानी सप्लाई होने की बात कही जा रही है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर देने का निर्देश दिया है, जिससे उसे जिलाधिकारी के समक्ष रखा जा सके.

अब तक 40 लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की कही जा रही बात

इधर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नोमा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में कुल मिलाकर 40 महिला-पुरुष और बच्चे डायरिया के प्रकोप से ग्रस्त हो अभी इलाजरत हैं. जिसमें एक व्यक्ति नोमा गांव निवासी देवाश्रेष सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार एक बोरा ब्लीचिंग पाउडर जो अस्पताल के ही आसपास में छिड़काव किया गया है. बाकी पूरे गांव में कहीं भी छिड़काव नहीं कराया गया है. शुक्रवार को इसकी जांच हेतु जिला से विशेष टीम पहुंची. जिसमें जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर जुली कुमारी, हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश रंजन भारती सहित डॉक्टर एवं आशा के साथ गांव पहुंचकर डायरिया फैलने एवं अभी गांव में जो लोग रह रहे हैं उनकी क्या स्थिति है इसकी जांच पड़ताल किया. जिसमें पाया गया कि गांव में अभी भी 5 से 10 व्यक्ति ऐसे हैं, जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है. गांव में टीम को बताया गया कि डायरिया से जिनकी मौत हुई उसमें नोमा गांव निवासी विशो सिंह की 90 वर्षीय पत्नी फुलिया देवी, गोपाल कुमार की 12 वर्षीय पुत्री जानकी कुमारी एवं आजो सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार शामिल हैं. वहीं हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राजेश रंजन भारती ने बताया कि गांव में पीएचईडी विभाग के द्वारा जो नल जल से पूरे गांव में पानी की व्यवस्था दी गयी है. उसमें जगह-जगह लीकेज हो जाने के कारण पानी गंदा हो चुका है. गंदे पानी के सेवन करने से भी यह बीमारी फैलता है एवं घर के आस-पास पानी का जमा गंदगी के कारण गांव में यह महामारी फैली है. इसके लिए सभी आशा से ओआरएस एवं संबंधित रोग के दवा का वितरण कराया जा रहा है. जल्द ही हम लोग स्थिति पर नियंत्रण कर लेंगे. वहीं जांच करने पहुंचे जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर जुली कुमारी ने बताया कि ग्रामीण इलाके में लोग अपने आप को गंदगी से दूर नहीं कर पाते हैं. डायरिया महामारी खासकर पीने की पानी दूषित होने के कारण ही फैला है. वहां के लोग दूषित पानी का सेवन किया जिसके कारण इतनी संख्या में लोगों लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब उसके लिए लोगों को जागरूक किया गया है कि सभी सभी लोग अपने घरों में पानी को उबालकर कर ठंडा होने के बाद ओआरएस के साथ सेवन करेंगे तो काफी राहत मिलेगी. वहीं सीएचसी में इलाज हेतु पहुंचे नोमा गांव डायरिया से ग्रसित लोगों की पहचान किशोरी सिंह, गोलू कुमार, संजू देवी, कुमकुम देवी, पुष्पा देवी, मुन्ना कुमार, ओम कुमार, अंशु कुमारी, निधि कुमारी, जागृति कुमारी, प्रियांशी कुमारी, सीता देवी, चमन लाल शामिल हैं. वहीं गौरा गांव में खेतों में काम करने के लिए आये मजदूर की पहचान बेगूसराय जिले के हसनपुर निवासी दुखन मांझी के रूप में की गयी. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार के रूप में हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें