-पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
-फुटकर दुकानदारों तथा समूह की महिला सदस्यों की हुई स्वास्थ्य जांच
बड़हिया. नगर के पुरानी नगर पंचायत स्थित आश्रय स्थल में बुधवार को पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वास्थ्य शिविर नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगाया गया. शिविर में रेफरल अस्पताल बड़हिया के चिकित्सक संजय कुमार, स्वास्थ्य कर्मी मिथिलेश कुमार और एएनएम वंदना कुमारी द्वारा सौ से अधिक मरीजों को इलाज के साथ दवा वितरित किया गया. मौके पर अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर फुटकर दुकानदारों तथा समूह की महिला सदस्यों जांच किया गया. मौके पर कुमकुम देवी, वीणा कुमारी, काजल कुमारी, बबिता कुमारी, मीना कुमारी, सोनिया कुमारी, रमन कुमार आदि उपस्थित थे.—————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है