शहर में लगेगी चार हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट

नगर परिषद के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक नप मुख्य पार्षद अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:00 PM

लखीसराय. नगर परिषद के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक नप मुख्य पार्षद अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से डीएम मिथिलेश मिश्र उपस्थित हुए. बैठक में मूल रूप से दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में बिजली व्यवस्था को लेकर मुद्दा छाया रहा. वार्ड पार्षद ने अपने-अपने वार्ड में केवल तार लगाने के लिए सवाल उठाया. वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद ने कहा की उनके द्वारा पांच सौ रुपये भी दिया गया लेकिन तार अभी तक नहीं लगा. वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद ने भी वार्ड में जर्जर तार को बदलने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को याद दिलाया. बैठक में वार्ड पार्षद ने कहा कि शहर के सभी नलकूप में स्मार्ट मीटर लगाया गया है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों एवं वार्ड पार्षद को खबर तक नहीं की गयी है. बैठक में उप मुख्य पार्षद शिव शंकर राम द्वारा 27 जुलाई को दिये गये आवेदन को खारिज करते हुए सर्वसम्मति से गत बैठक की संपुष्टि की गयी. नगर सभापति ने कहा कि शहर में चार हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट लगेगा. वार्ड में खराब पड़े शौचालय का जीवंत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी कहा गया की आठ घंटे से अधिक कार्य करने वाले सफाई कर्मी को मानदेय की बढ़ोतरी की जायेगी. बैठक में उपसभापति शिव शंकर राम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, प्रधान सहायक अवध कुमार समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version