लखीसराय. जिले में धान की रोपनी की गति में पिछले चार दिनों में काफी तेजी आयी है. मंगलवार पर धान की रोपनी 65 प्रतिशत हो चुका है. धनरोपनी का लक्ष्य काफी करीब पहुंच चुका है. जिले में 41 हजार 109 हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य रखा गया है. इसमें तीन हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी की जा चुकी है, धान की रोपनी के लक्ष्य को 15 अगस्त से पूर्व हो जाने की अनुमान लगाया जा रहा है. धान की रोपनी में बारिश के पानी के साथ-साथ नहर का पानी काफी सहायक सिद्ध हो रहा है. चानन प्रखंड के मननपुर, बंशीपुर, खुटुकपार, गोहरी, सदर प्रखंड के बिलौरी, महिसोना, मोरमा, कछियना, रामगढ़ चौक के ओरे, परसावां, भवंरिया, बिल्लो, बकिया सुरारी, हलसी के प्रतापपुर, कैंदी, बिल्लो, कुमैठा, ठेकही जैसे गांव नहर के पानी से धान की रोपनी में सहायक सिद्ध हो रहे हैं. दो दिन के बाद मंगलवार को भी दिन में लगभग दो घंटे तक लगातार बारिश हुई, इससे खेतों में पानी जमा हुआ है एवं नहर में भी पानी का स्टॉक हुआ है. किसानों का अब रोपनी करने को लेकर उनके ललाट के सिलबट्टे सामान्य हो चुके हैं. जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि जिले में 65 प्रतिशत धान की रोपनी की जा चुकी है, दो दिनों के बाद धान की रोपनी लक्ष्य के काफी करीब हो पहुंच जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है