सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार व उसकी मां के साथ मारपीट

सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार व उसकी मां के साथ मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:26 PM
an image

-मारपीट करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर जलाने का किया प्रयास

-मामले में आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में बुधवार की रात करीब आठ बजे प्रतिमा विसर्जन के दौरान शरारती तत्वों ने सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार एवं उसकी मां के साथ मारपीट की. इसका विरोध करने पर शिकायतकर्ता घनश्याम कुमार एवं उनकी मां सविता देवी पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस जलाकर आग लगाने का प्रयास किया. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि शरारती तत्वों ने दुकान में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट की तथा दुकान के गल्ला से बिक्री का लगभग 12 हजार रुपया लूट लिया. मामले को लेकर सैदपुरा गांव के राजकुमार साव के पुत्र घनश्याम कुमार के लिखित बयान पर गुरुवार को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 29/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त मामले में सैदपुरा गांव के रहने वाले आठ लोगों को नामजद किया गया है. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी-

मामले में नरेश सिंह के पुत्र निरंजन सिंह, राजनीति सिंह के पुत्र टिको सिंह, मुरारी सिंह के पुत्र सुखो उर्फ रोहित, बबलू सिंह के पुत्र मनखुश कुमार, मनोज सिंह के पुत्र बादल कुमार, मधु ठाकुर के पुत्र विकास कुमार, विक्रम ठाकुर के पुत्र अजीत कुमार एवं मुरारी सिंह के पुत्र अनंत कुमार को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी पक्ष के लोग प्रतिमा विसर्जन के क्रम में दुकानदार घनश्याम कुमार से सिगरेट मांगा. जिसका पैसा मांगने पर उक्त लोगों ने दुकानदार एवं उनकी मां के साथ मारपीट की. तथा दुकानदार एवं उनके चाचा की दुकान के गल्ला से लगभग 12 हजार रुपये लूट लिया. साथ ही दुकान का सामान बिखेर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version