मां काली की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

ग्रामीणों ने मां काली की प्रतिमा को वाहन पर लोड कर चुरामनबीघा गुमटी होते हुए मननपुर गांव के तालाब में विर्सजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:03 PM

चानन. शनिवार की सुबह मननपुर, रेउटा, चूरामनबीघा एवं गोपालपुर के ग्रामीणों ने मां काली की प्रतिमा को वाहन पर लोड कर चुरामनबीघा गुमटी होते हुए मननपुर गांव के तालाब में विर्सजन किया. इससे पूर्व मां की प्रतिमा को बेटी की विदाई गीतगा कर विदा किया गया. जगह-जगह पर मां की आरती उतारी गयी तथा नम आंखों से विदाई दी गयी.

दो जगहों पर की गयी काली पूजा

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र के किरणपुर व रसुलपुर में दो जगहों पर काली पूजा का आयोजन किया गया. किरणपुर में कई वर्षों से काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाता रहा है. उधर, रसुलपुर में भी काली पूजा का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. दोनों जगह हो रहे काली पूजा के आयोजन में दो दिन जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें भागलपुर व बंगाल के कलाकार शामिल होंगे.

कोनीपार में काली पूजा के मौके पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर नदी क्षेत्र अंतर्गत श्रीश्री 108 काली पूजा समिति, सोनाजान कोनीपार में आयोजित काली पूजा के 84वें वर्ष की प्रथम निशा पूजा के मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन सत्र का संचालन शिक्षा नेता सह टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल ने किया. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आये भक्ति संगीत के कलाकार संदीप धमाका ग्रुप द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम जागरण की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से रातभर श्रद्धालु भक्ति सागर में गोते लगाते रहे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन

चानन. काली पूजा के अवसर पर रेउटा काली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. जिसमें शुक्रवार की संध्या नाट्यकला मननपुर बस्ती की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, भलुई पंचायत के मुखिया प्रदीप पासवान, पंसस शिवनंदन बिंद, नुनुलाल मंडल, पंसस प्रतिनिधि गोपाल मंडल, बजरंगी साव, सत्यनारायण दास, पूजा समिति के सचिव प्रमोद मंडल व अध्यक्ष गणेश रजक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मंच पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को समिति द्वारा चादर देकर एवं फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version