तीन बच्चों की मां तीन बच्चे के पिता के साथ फरार
प्रखंड अंतर्गत एक तीन बच्चे की मां, एक तीन बच्चों के पिता के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना विगत 28 जून की है.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत एक तीन बच्चे की मां, एक तीन बच्चों के पिता के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना विगत 28 जून की है. बताया जा रहा है कि तीन बच्चों की मां अपने मायके नंदनामा पहुंची. जिसकी शादी इमामनगर सुरारी पंचायत के बरहरा गांव में हुई थी. महिला को दो बेटा एवं एक तीन माह की पुत्री उसकी गोद में है. इसके बावजूद वह बड़हरा गांव निवासी स्व मौजी पासवान के पुत्र कुंदन पासवान के साथ फरार हो गयी. जिसकी पहली शादी 15 साल पहले हुई, उससे एक बेटी है एवं दूसरी शादी से अभी वर्तमान समय में दो बेटी और एक बेटा है. इसके बावजूद भी यह दोनों व्यक्ति फरार हो गये. जिसको लेकर लड़की की मां के द्वारा रामगढ़ चौक थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें उसने अपनी पुत्री को लेकर फरार होने का आरोप कुंदन पासवान पर लगाया है. प्रशासन ने मामले में त्वरित संज्ञान लिया एवं इस केस में कुंदन पासवान की बहन को अनुसंधान के दौरान संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिसके उपरांत पुलिस ने दबाव बनाते हुए लड़की को भी बरामद कर लिया. जिसे मंगलवार को न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर न्यायालय के निर्देशानुसार अग्रसर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है