छह माह तक बच्चों को सिर्फ स्तनपान कराएं माताएं
सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया.
लखीसराय. सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया. इस दौरान एसएनसीयू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति में वार्ड में भर्ती नवजात की मां ने केक काटकर एक-दूसरे को स्तनपान के लिए जागरूक व प्रेरित किया. सीएस ने कहा कि शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से हर वर्ष अगस्त के प्रथम सप्ताह एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि मां के दूध में सभी पोषक तत्व होते हैं. जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है. स्तनपान बच्चे का मौलिक अधिकार है. छह माह तक बच्चों को सिर्फ स्तनपान कराने से दस्त एवं निमोनिया जैसी बीमारियों का खतरा कम रहता है. बच्चे को छह माह बाद अनुपूरक आहार के साथ दो वर्ष तक स्तनपान भी जारी रखना चाहिए. स्तनपान कराने से बच्चों के साथ मां को भी लाभ होता है. उन्होंने बताया कि स्तनपान सप्ताह दिवस के दौरान सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आने वाले गर्भवती व प्रसूता महिला को स्तनपान से होने वाले लाभ व नहीं करने से नुकसान के बारे में बारीकी से बात कर उन्हें स्तनपान के लिए जागरूक किया जायेगा. एसएनसीयू वार्ड के नोडल पदाधिकारी सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विभूषण कुमार ने बताया कि मां का दूध शिशु के लिए क्यों जरूरी है, उससे बच्चे को क्या फायदा होता है, इसके बारे में इस सप्ताह संबंधित महिलाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी. अस्पताल को बेबी फ्रेंडली बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं. अभियान के तहत ऐसी गर्भवती को भी जागरूक किया जायेगा जो जांच कराने के लिए अस्पताल आ रही है. उनको स्तनपान के लाभ शिशु को जन्म के एक घंटे में स्तनपान कराने के महत्व के बारे में बताया जायेगा. इस दौरान कामकाजी महिला को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति भी जागरूक किया जाएगा. मौके पर डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, पिरामिल फाउंडेशन की डॉ नीलू विश्वकर्मा, सरिता बागे, अनुप्रिया, धनन श्री, जीएनएम प्रियंका कुमारी, शिल्पी कुमारी, चांदनी कुमारी, अनुराग कुमार एवं विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है