जलजमाव वाली जगह पर मोटर लगा निकला गया पानी
पिछले दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के कारण बड़हिया नगर क्षेत्र स्थित अति व्यस्त चौराहा लोहिया चौक, बाइपास रोड आदि जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
बड़हिया. पिछले दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के कारण बड़हिया नगर क्षेत्र स्थित अति व्यस्त चौराहा लोहिया चौक, बाइपास रोड आदि जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़क पर जलजमाव की स्थिति को देखते हुए नगर प्रशासन बुधवार को एक्शन मुड में दिखायी दिया. जलजमाव वाली जगहों पर पंपिंग सेट लगवा कर पाइप के जरिये जमे पानी को नाली में बहाकर जलजमाव से मुक्त करवाया गया. बाइपास रोड में जलजमाव होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर पानी से भरे रहने से लोगों को उसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही थी, क्योंकि वाहन चालक तो किसी तरह से जलजमाव को पार कर जाते हैं, लेकिन पैदल चलने वाले राहगीरों को उसी गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है. हालांकि नगर प्रशासन के त्वरित कार्रवाई के बाद पैदल चलने वाले ने राहगीरों ने राहत की सांस ली. जानकारी हो कि बाइपास रोड में जल निकास नहीं रहने के कारण अस्पताल के समीप सड़क पर जलजमाव हो जाता है. जिससे आये दिन बारिश के समय में जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हालांकि इस संबंध में सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने बताया कि उसका भी समाधान कर लिया गया है. जल्द से जल्द नल का निर्माण करवाया जायेगा और जिसके बाद अस्थायी रूप से यह जलजमाव के समस्या से निजात मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है