Lakhisarai News : ट्रक से टकरायी बाइक, चालक की मौत

विरोध में आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप एनएच 80 को किया जाम

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:40 PM

सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर बोरना गांव पेट्रोल पंप के समीप एक 12 चक्का ट्रक की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना रविवार शाम की है. हादसे में पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी 50 वर्षीय बाइक चालक विपिन दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एनएच 80 को जाम कर दिया. हादसे के तुरंत बाद सूर्यगढ़ा थाना की गश्ती दल पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी और ट्रक चालक को कब्जे में लेकर सूर्यगढ़ा थाना ले आयी. ट्रक चालक लखीसराय विद्यापीठ के केदार राम का पुत्र चंदन कुमार बताया जा रहा है. प्रशिक्षु सीडीपीओ आकाश किशोर सूचना के बाद घटनास्थल पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर एनएच 80 पर यातायात बहाल करने का लगातार प्रयास किया. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के द्वारा जाम को हटाया गया. इस तरह से लगभग एक घंटे से अधिक समय तक एनएच 80 जाम रहा. ट्रक चालक चंदन कुमार ने बताया कि वह खगड़िया से ट्रक लेकर लखीसराय जा रहा था. बोरना पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य वाहन से साइड लेकर बाइक चालक अचानक ट्रक के आगे चला आया, जिससे बाइक की ट्रक से भिड़ंत हो गयी और घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version