जागरूक रहकर मुंह के कैंसर से बचा जा सकता है
मेदनीचौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताजपुर भिड़हा चांयटोला में दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताजपुर भिड़हा चांयटोला में दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉ उदय शंकर ने मौजूद छात्रों एवं शिक्षकों को दांत व मुंह से संबंधित समस्याओं से बचने के उपाय बताये. बता दें कि राधा डेंटल केयर मुंगेर की ओर से पिछले 10 वर्षों से दंत चिकित्सा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरुकता अभियान के दौरान डॉ उदय शंकर ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है, ताकि अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकें. वहीं उन्होंने दो बार ब्रश करने की सलाह देते हुए ब्रश करने के तरीके के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा मुंह के कैंसर से पहले के लक्षण, पायरिया के लक्षण की जानकारी, संतुलित आहार के बारे में जानकारी, जंक फूड पैकेट बंद खाना से परहेज की सलाह एवं हरी पत्तेदार सब्जी ताजा फल दूध मिक्स दाल आदि का सेवन करने की सलाह दी गयी. बच्चों को बिना किसी चिकित्सक की सलाह से दवाइयां का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में नहीं करने की सलाह दी गयी. ज्ञात हो कि इस तरह का कार्यक्रम लगातार लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई जिलों में डॉ उदय शंकर करते आ रहे हैं. अब पूरे बिहार में 38 जिलों में इस तरह के कार्यक्रम होने हैं. मधेपुरा से इसकी शुरुआत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है