सांसद ने की सड़क व पुल की अनुशंसा, कनीय अभियंता ने किया निरीक्षण
सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार पटना अशोक चौधरी को पत्र लिखा है.
सूर्यगढ़ा. टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक-दिघड़ी के किसान सदस्यों की मांग पर केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार पटना अशोक चौधरी को पत्र लिखा है. जिसमें कोनीपार साधबाबा स्थान पीडब्ल्यूडी सड़क से गोपालपारी होते हुए बैजू स्थान से बरियारपुर तक एवं गोपालपारी से कोनीपार तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी सड़क एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड के बंशीपुर पंचायत के बजरंगबली घाट चांयटोला में किऊल नदी पर एक पुल निर्माण कार्य की अनुशंसा की है. इसे लेकर क्षेत्रीय सांसद द्वारा 12 फरवरी 2025 को पत्र लिखा गया है. संसद के पत्र के आलोक में बुधवार को कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग लखीसराय द्वारा टाल फसल सुरक्षा समिति के लिए प्रस्तावित 10 किलोमीटर सड़क सह पुल का सर्वेक्षण किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णचंद्र, महासचिव संदेश पटेल, समिति के सदस्य अवध किशोर मेहता, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, संजीव वर्मा, विकास कुमार, पुरुषोत्तम कुमार मंटू, प्रवेश कुमार, दिनेश कुमार दिना, राहुल कुमार, विनोद महतो, विजय कुमार के साथ अन्य किसान शामिल थे. कनीय अभियंता द्वारा साध बाबा पीडब्ल्यूडी पथ होते हुए भाया गोपालपारी बैजू बाबा स्थान होकर ब्राह्मण कुआं बरियारपुर तक का सर्वेक्षण किया गया. समिति के महासचिव संदेश पटेल ने बताया कि कनीय अभियंता का कहना है विभाग द्वारा यांत्रिकी सर्वेक्षण जल्द किया जायेगा. समिति के सदस्यों ने इस पहल के लिए केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रिय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है