लखीसराय. जिले के बड़हिया टाल क्षेत्र होते शेखपुरा जाने के रास्ता में ही स्थित शेखपुरा जिले के दो सीमावर्ती गावा के निकट सोन नदी पर पुल नहीं रहने को लेकर पांच से सात किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. इस समस्या को देखते हुए जमुई के सांसद अरुण भारती ने ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार को पत्र लिखकर सोन नदी पर पुल निर्माण का समर्थन करते हुए अनुशंसा पत्र भेजा है. जिसमें कार्रवाई से अवगत कराने का भी अनुरोध किया है. इस संबंध में सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता रामगढ़ चौक सिंचाई प्रमंडल में कार्यरत प्रेम कुमार ने सांसद को आवेदन देकर पुल निर्माण का मांग की थी. आवेदन पत्र के आलोक में ही जमुई सांसद ने विभाग से पुल निर्माण की अनुशंसा की है. प्रेम कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड के पानापुर पंचायत के जितवारपुर, प्राणपुर एवं प्राणपुर पानापुर के बीच सोन नदी पर पुल के अभाव में ग्रामीण को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पुल निर्माण के हो जाने से इस गांव के लोगों को लखीसराय-शेखपुरा आवागमन में पांच से सात किलोमीटर की दूरी कम तय करना पड़ेगा. पुल निर्माण के लिए सांसद के अनुशंसा की खबर से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है