profilePicture

भाजपा के लोग संविधान को नहीं मानते, वो इसे खत्म करना चाहते हैं, लखीसराय में बोले मुकेश सहनी

VIP के मुकेश सहनी ने लखीसराय में कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहब के संविधान को नहीं मानते. वो इसे खत्म करना चाहते हैं.

By Anand Shekhar | May 7, 2024 8:23 PM
an image

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को मुंगेर लोकसभा के लखीसराय स्थित आरके मैदान में राजद प्रत्याशी कुमारी अनीता के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बाबा साहब के दिये गये संविधान को नहीं मानते हैं, इसलिए वह इसे खत्म करना चाहते हैं.

देश किसी की जागीर नहीं है, यह देश हमारा है : मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि यह देश किसी की जागीर नहीं है, यह देश हमारा है. बाबा साहब के संविधान ने हम लोगों को सीना चौड़ा कर जीने का अधिकार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सभी संस्थानों का निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रहे है.

सहनी ने पूछा सवाल, क्या गरीबों की लड़ाई लड़ना गुनाह ?

मुकेश सहनी ने सवालिये लहजे में कहा कि क्या गरीबों की लड़ाई लड़ना, अपने समाज के कल्याण की लड़ाई लड़ना गुनाह है. अगर ऐसा है भी तो हम हम गरीबों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. आपको जो करना है करो.

सहनी ने लोगों से अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करने की अपील करते हुए कहा कि आज जब हमारे चार विधायक जीत गए थे तो ये हमें दबाने की साजिश करने लगे। हमारे विधायकों को खरीद लिया. उन्होंने लोगों से सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए राजद के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.

तेजस्वी यादव ने फोन पर सभा को किया संबोधित

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तबीयत खराब होने के कारण वो इस सभा में भाग नहीं ले पाये, लेकिन उन्होंने सभा को फोन से ही संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कुमारी अनीता को चुनाव में जिताने की अपील की.

Also Read: बिहार की 5 सीटों पर तीसरे में 54 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, जानिए कितनी हुई वोटिंग?

Next Article

Exit mobile version