रोमांचक मुकाबले में अंतिम बॉल पर छक्का मारकर विजयी रही मुंगेर
लखीसराय. शहर के केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां लीग मैच भागलपुर बनाम मुंगेर के बीच खेला गया. रविवार के खेल के मुख्य अतिथि बिहार के चर्चित पहलवान चंद्रभान द्वारा बल्लेबाजी कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया. वहीं भागलपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें पहला विकेट तो जल्दी गिर गया, लेकिन दूसरे विकेट के लिए पांच ओवर का संघर्ष करना पड़ा. 20 ओवर के निर्धारित मैच में छठा ओवर दर्शकों के लिए काफी दर्शनीय रहा. भागलपुर के बल्लेबाज को लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगाने पर दो इनाम जीतने में सफलता प्राप्त हुई. जबकि भागलपुर का स्कोर 50 ओवर से ऊपर जा पहुंचा. भागलपुर के बल्लेबाज सैज के 44 गेंद पर 79 रन, एहसान के 25 गेंद पर 16 रन और अबूतला के 22 गेंद पर 49 रन के बदौलत भागलपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में खेलने उतरी मुंगेर की टीम ने लगातार संघर्ष बनाये रखते हुए अंतिम ओवर के अंतिम गेंद पर शतकवीर विकास ने छक्का लगाकर मैच जिताने में सफल रहा. जबकि मैच जीतने के लिए उसे पांच रन की जरुरत थी. मुंगेर के बल्लेबाज में से राहुल मोनू ने 14 गेंद पर 29 रन, फंटूश ने 26 रन और विकास ने 55 गेंद पर 120 रन का शानदार योगदान दिया. सफल गेंदबाजों में भागलपुर टीम से आशीष को चार विकेट और अबू तला को एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई. वहीं मुंगेर के गेंदबाजों में सद्दाम को चार विकेट और विधान को तीन विकेट की सफलता मिली. रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के छठा लीग मैच सोमवार को बेगूसराय और लखीसराय महिसोना के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है