लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद के सिटी मैनेजर के द्वारा अभियान चलाया गया. सभी दुकानदारों को 12 फीट दुकान को अंदर कराया गया व जो दुकान अतिक्रमण की जद में आ रही थी, उससे जुर्माना भी वसूला गया. सिटी मैनेजर ने बताया कि कुल तीन हजार 400 रुपये दुकानदारों से जुर्माने के रूप में वसूली की गयी है. कुछ दुकानदारों को आगे का भाग जेसीबी से तोड़ा भी गया है. एक सप्ताह पूर्व डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीओ चंदन कुमार व नप ईओ अमित कुमार फुटपाथ से 12 फीट अंदर दुकान लगाने की चेतावनी दी थी. इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा लाल चिन्ह भी लगाया गया था, कुछ दुकानदार द्वारा अपने अपनी दुकान हटा ली थी लेकिन कुछ दुकानदार अपनी दुकान को फुटपाथ पर लगा रखा था, जिसे हटाया गया. अतिक्रमण हटाने अभियान में सूरज रावत समेत अन्य नप कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है