10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को भावनात्मक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है संगीत

कला दिवस पर वार्ड नंबर दो इंगलिश मोहल्ला स्थित ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों को सुगम व शास्त्रीय संगीत विधा का अभ्यास कराया गया.

लखीसराय. कला दिवस पर शुक्रवार को शहर के वार्ड नंबर दो इंगलिश मोहल्ला स्थित ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों को सुगम व शास्त्रीय संगीत विधा का अभ्यास कराया गया. स्कूल के डायरेक्टर अमरजीत कुमार खुद वाद्ययंत्र हारमोनियम पर सुर और स्वरों की महफिल सजाए हुए थे. उनकी उंगलियां स्वर, सुर और ताल का मुकाबला में तल्लीन देखे गये. डीएम मिथिलेश मिश्र के प्रेरणा ने जिले सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के साथ संगीत शिक्षकों को भी प्राकृतिक गायन, नृत्य-संगीत और शास्त्रीय संगीत के प्रति आकर्षण बढ़ाया है. उन्होंने रिकॉर्डिंग डांस को क्षणिक फैशन करार देते हुए कहा था कि बच्चों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की विधा का अभ्यास नियमित करानी चाहिए. डायरेक्टर अमरजीत कुमार ने कहा कि आम तौर पर संगीत शिक्षक बच्चों को संगीत के तत्वों जैसे सुर, लय, बनाबट, ताल, गति, सामंजस्य, संरचना और गतिशीलता की दीक्षा स्वरों व वाद्ययंत्रों के माध्यम से देते हैं. शुक्रवार को कला दिवस पर बच्चों के शिक्षक व शिक्षिकाएं एक साथ संगीत के सुर में स्वर मिलाया. डायरेक्टर अमरजीत ने कहा कि संगीत मनुष्य को भावनात्मक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य बनाता है।इसे सुनने और गुनगुनाने से आत्म संतुष्टि मिलती है. इस अवसर पर प्राचार्य संजीत कुमार, शिक्षक गोपाल कुमार, विद्यानंद सिंह, शिक्षिका जुली कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिंयका कुमारी व निधि कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें