13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत साधना जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य: शिवानी

संगीत कला मेरे जीवन का अहम लक्ष्य है. अंग्रेजी विषय की स्नातक छात्रा शिवानी कुमारी संगीत साधना को अपने जीवन का सबसे बड़ा कैरियर मानती हैं.

लखीसराय. संगीत कला मेरे जीवन का अहम लक्ष्य है. अंग्रेजी विषय की स्नातक छात्रा शिवानी कुमारी संगीत साधना को अपने जीवन का सबसे बड़ा कैरियर मानती हैं. हारमोनियम पर उंगलियां दबा साधना करते हुए शिवानी ने बताया कि ध्वनि और मौन साधना ही संगीत कला है. संगीत के जरिये विचारों को व्यक्त करने यह एक तरीका है. लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा साहित्य व संगीत कला क्षेत्र को बढ़ावा दिये जाने के आश्वासन से शिवानी का हौसला बढ़ा है. लखीसराय प्रखंड अंतर्गत साबिकपुर पंचायत के कोरिया गांव निवासी सुकेश कुमार सिंह की ग्रेजुएट पुत्री शिवानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लाल इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. इंटरमीडिएट पास करने के बाद फिलहाल वह मगध यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विषय की स्नातक तृतीय खंड की छात्रा है लेकिन शिवानी की अभिरुचि बचपन से ही साहित्य और संगीत कला में ज्यादा है. उसने इस प्रतिनिधि को बताया कि संगीत कला उसके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है, वागीश्वरी, यमन व भैरवी राग तथा भारतीय शास्त्रीय संगीत की मूल विधा धनश्री व भीमपलासी राग की साधना अलापते हुए शिवानी को बहरहाल संगीत के क्षेत्र में ही बेहतर कैरियर की तलाश है।उसकी दो छोटी बहनें सलोनी और सोनाली भी अपनी बड़ी बहन के साथ संगीत साधना एवं तबला वादन में लीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें