19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय में शुरु हुई 30 दिवसीय संगीत कार्यशाला

नगर स्थित (पीएम श्री स्कूल) जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मंगलवार को 30 दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ किया गया.

बड़हिया. नगर स्थित (पीएम श्री स्कूल) जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मंगलवार को 30 दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य आरएस प्रसाद समेत आगंतुक अतिथियों और शिक्षकों ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संगीत शिक्षक अनिल कुमार सिंह के संचालन में हो रहे इस कार्यक्रम के बीच 30 दिवसीय कार्यशाला की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इससे पूर्व शिक्षकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. ज्ञात हो कि एक महीने के लिए आयोजित कार्यशाला के बीच बच्चे-बच्चियों को शास्त्रीय संगीत की ध्रुपद विधा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण उपरांत चयनित 25-30 बच्चों को रीजनल स्तर की स्पर्धा में शामिल कराया जायेगा. जिसका आयोजन पश्चिम बंगाल के बर्धमान में होना तय है. रीजनल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी नेशनल में जगह बनायेंगे. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के लिए तीन प्रशिक्षकों के दल का आना हुआ है. जो भोपाल और बनारस से बड़हिया पहुंचे हैं. जिनके द्वारा शास्त्रीय संगीत की अति प्राचीन विधा ध्रुपद और ख्याल का रियाज बच्चों को कराया जायेगा. कार्यक्रम के बीच प्रशिक्षक समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि जीवन को सर्वगुण संपन्न बनाने में संगीत अहम है. मानव जीवन में जन्म से मरण तक 16 संस्कार होते हैं. जिसमें संगीत संस्कार का मूल है. संगीत विधा को स्वीकार करने वाले बच्चों के जीवन में एक दूसरे के प्रति मान, सम्मान, स्नेह और अपनत्व का सहज विकास हो जाता है. विद्या अर्जन की पांच विधाओं में भी संगीत अहम है. प्राचार्य आरएस प्रसाद ने कहा कि बच्चे सांस्कृतिक विरासत हैं. जो निश्चित ही विलुप्त होने की ओर बढ़ रहे शास्त्रीय संगीत को बेहतर आयाम देने में कारगर सिद्ध होंगे. संसाधन होने के बावजूद भी कुशल प्रशिक्षक की अनिवार्यता को बताते हुए छात्रों से तन्मयता के साथ संगीत के सुर और संगत को आत्मसात करने की बातें कही गयी. मौके पर प्राचार्य आरएस प्रसाद के साथ प्रशिक्षक संजीव झा, मनोज कुमार, अंकित पारिख, शिक्षक अनिल कुमार सिंह, कृष्णा यादव, पंकज कुमार सिंह, सुशील कुमार, रश्मि राय, जितेंद्र कुमार, प्रीति कुमारी, दीप्ति कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें