Loading election data...

पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय माणिकपुर के बच्चे अव्वल

प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान उत्सव कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:52 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान उत्सव कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में आठ उच्च विद्यालयों एवं एक मध्य विद्यालय के कुल 25 बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता में पहला स्थान मध्य विद्यालय माणिकपुर के छात्र नंदिनी रोशनी एवं शीतल को मिला. जबकि दूसरा स्थान भी इसी विद्यालय की श्रेया रानी एवं विद्या कुमारी को मिला. तीसरा स्थान प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीनगर के छात्र जय किशन को प्राप्त हुआ. डीडीसी कुंदन कुमार ने अव्वल आये प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया. बीइओ कुमारी परिणीता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय माणिकपुर के छात्राएं शामिल हुई. जिनकी पेंटिंग को पहले और दूसरे स्थान के लिए चुना गया. शेष प्रतिभागी उच्च विद्यालय के छात्र थे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर, बीडीओ अखिलेश कुमार, बीडीओ कुमारी परिणीता, मध्य विद्यालय माणिकपुर के प्रधानाध्यापक श्री प्रसाद महतो सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version