राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को, जिला जज ने की बैठक
तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा समिति की बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में की गयी.
लखीसराय. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा समिति की बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं संचालन प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने की. बैठक का मुख्य एजेंडा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम का विस्तृत पैमाने पर प्रचार-प्रसार करना, नेशनल लोक अदालत के लिए निर्गत नोटिस का सही समय एवं शत-प्रतिशत तामिला करवाना, बिजली से जुड़े मामलों में आरोप पत्र शीघ्र जमा करवाने, बिजली से संबंधित मामलों में समनीय राशि की रसीद काटने के लिए पर्याप्त संख्या में बिजली विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, अध्यक्ष जिला विधिक संघ लखीसराय द्वारा अपने संघ के अधिवक्ताओं से आगामी लोक अदालत में मामलों के निष्पादन में सहयोग सुनिश्चित करना एवं ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन का प्रयास किया जाना, एडीआर भवन के लिए भूमि चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई करना था. बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम दिव्य प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद कुमार, अधिवक्ता राजीव कुमार सहित डीएम व एसपी के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे. इसकी जानकारी रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है