Loading election data...

सितंबर के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय युवा महोत्सव की प्रतियोगिता

कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दिशा निर्देशित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 7:07 PM

लखीसराय. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दिशा निर्देशित किया गया है. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन से मिली जानकारी के अनुसार इसी सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में इसके आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. 15 वर्ष से 29 वर्ष तक की आयु वाले युवक-युवती को इसमें अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका प्रदान किया जायेगा. जिसमें आयु को लेकर दो वर्गों में विभाजन किया जाता है. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ बाहरी एवं स्थानीय जिला निवासी सभी भाग ले सकते हैं. युवा महोत्सव में खासकर शास्त्रीय नृत्य, गायन, वाद्य वादन, नाटक, कविता लेखन चित्रकला आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर पूर्व में निबंधन कराना जरूरी होगा. इस संबंध में अन्य जानकारी शीघ्र ही डीएम के साथ बैठक कर विभिन्न संबंधित विभागों को भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.

अधिक से अधिक युवाओं को युवा महोत्सव में जोड़ने का निर्देश

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य मुख्यालय से जिलास्तरीय युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता होने को लेकर प्रचार प्रसार किये जाने पर बल दिया है. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन के अनुसार युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए, जिला स्तर से राज्य स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. राज्य स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार, दल की प्रतिभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में होती है. युवा उत्सव राज्य के युवाओं की प्रतिभा एवं रचनात्मक ऊर्जा को प्रदर्शित करने का उत्तम अवसर है, लेकिन विगत वर्षों में युवा प्रधान राज्य होने के बावजूद आयोजन में युवाओं की व्यापक सहभागिता नहीं है. जिला स्तर पर युवाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित कराने तथा आयोजन को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय. कार्यक्रम का विद्यालय, महाविद्यालय में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. कॉलेजों की अधिकतम सहभागिता रहे, इस संबंध में डीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जायेगा. एनएसएस के वालंटियर्स का भी इस कार्यक्रम में सहयोग लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version