13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट-गाइड ने मनाया ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ का पर्व

स्काउट-गाइड के बैनर तले मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर सहित पथला घाट के समीप इर्द-गिर्द गंदगी को साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया.

लखीसराय. राज्य मुख्यालय निर्देशानुसार बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के कैडेट्स द्वारा बिहार के सभी जिलों में स्वच्छता पखवाड़ा का पर्व जागरूकता अभियान के तहत हर्षोल्लास मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित डीईओ कार्यालय सह बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के कार्यालय परिसर में विशेष संडे क्लास के तत्वावधान में स्काउट-गाइड के बैनर तले मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर सहित पथला घाट के समीप इर्द-गिर्द गंदगी को साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया. इस वर्ष स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं सालगिरह की खुशी में स्काउट-गाइड अपने थीम के अनुसार ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है’ का उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को स्वच्छता को एक प्राकृतिक आदत और मौलिक सामाजिक मूल्य बनाना है. इस उद्देश्य के साथ स्काउट-गाइड स्वच्छता पखवाड़ा पर्व को जागरूकता अभियान के तहत मनाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. मौके पर स्काउट मास्टर बलराम कुमार, स्मिता कुमारी, कब मास्टर अनुराग आनंद सहित दर्जनों स्काउट-गाइड कैडेट्स का भरपूर सहयोग मिला.

स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर होगी बैठक

लखीसराय. जिला मुख्यालय केआरके उच्च विद्यालय मैदान के समीप स्थित नगर भवन में सोमवार अपराह्न दो बजे से स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर एक बैठक बुलायी गयी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के अनुसार उक्त बैठक में डीएम, एसपी समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है. स्व्च्छता ही सेवा अभियान के तहत जन सहभागिता एवं जागरूकता बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श व निर्देश दिया जायेगा.

स्वाभाव सह संस्कार स्वच्छता विषय पर डीएम लेंगे बैठक

लखीसराय. स्थानीय नगर भवन में 23 सितंबर (सोमवार) को दोपहर दो बजे स्वाभाव सह संस्कार स्वच्छता विषय पर डीएम मिथिलेश मिश्र शहर के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में शहर को सुंदर, पर्यावरण युक्त, प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ बनाये रखने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान एवं ईओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें