पेपरलेस निबंधन प्रणाली का दस्तावेज नवीस संघ ने किया विरोध
पेपरलेस निबंध प्रणाली को लागू किये जाने की कार्य योजना का बिहार दस्तावेज नवीस संघ विरोध कर रहा है.
सूर्यगढ़ा. पेपरलेस निबंध प्रणाली को लागू किये जाने की कार्य योजना का बिहार दस्तावेज नवीस संघ विरोध कर रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर सूर्यगढ़ा अवर निबंधन कार्यालय में दस्तावेज नवीस एवं इससे जुड़े सभी व्यक्ति काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. दस्तावेज नवीस संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो, सचिव रमाशंकर रमन ने संयुक्त रूप से बताया कि दस्तावेज नवीस संघ प्रस्तावित पेपरलेस निबंधन प्रणाली में दस्तावेज लेखकों की भूमिका को स्पष्ट करने की मांग कर रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार गलत रवैया अपना रही है. हम लोग कई दशक से आमजनों की सेवा करते आ रहे हैं. एक बार हम लोगों का लाइसेंस सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया था. हाईकोर्ट के माध्यम से हम लोगों को नया लाइसेंस से प्राप्त हुआ. इसी आधार पर हम सभी दस्तावेज लेखक आज तक काम कर रहे हैं. सरकार बार-बार हम लोगों को प्रताड़ित करके हटाने का प्रयास कर रही है. मौके पर दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष महेंद्र महतो, सचिव रमाशंकर रमन, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार गुप्ता, रवींद्र कुमार यादव, राम जीवन प्रसाद गुप्ता, शुभम कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, शंभू कुमार, विपिन सिंह, मनीष कुमार, श्रवण कुमार, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिन्हा, नंदन यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है