23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : नक्सली के अगवा करने की फैलायी थी अफवाह, पुलिस ने घर से ही पकड़ा

युवक समेत छह लोगों पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी

चानन.

शनिवार की शाम महुलिया गांव निवासी आनंदी यादव के 35 वर्षीय पुत्र प्रकाश यादव को अगवा किये जाने की चर्चा जोरों पर थी. कोई कह रहा था कि नक्सलियों ने सतघरवा के पास जंगल से उस समय उठा लिया जब वह जड़ी-बूटी लाने जंगल गया हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. सर्च के दौरान पुलिस ने रविवार को उसे अपने ही घर से बरामद किया. घटना को जमीन विवाद से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर पता करने लगी. इस बीच तथाकथित अगवा किये गये युवक ने पुलिस से भी बात की. इससे पुलिस को आशंका हुई. आलाधिकारी भी हरकत में आ गये. टॉवर लोकेशन के आधार पर काम शुरू किया. इस दौरान महुलिया गांव में छापेमारी कर रामोतार यादव की पत्नी शकुंतला देवी को खोज रही थी. जब वह घर पर नहीं मिली, तो उसके पति रामवतार यादव को उठाकर मननपुर गांव में दो स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन कोइ सुराग नहीं मिला. वहीं रविवार की सुबह प्रकाश यादव को उसके घर महुलिया से पकड़ लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है.

कहते हैं एसपी

मामले में अपहृत व महिला समेत आधा दर्जन लोगों पर साजिश करने को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है. अपहृत को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

-पंकज कुमार, एसपी

———

बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से बीआर53डी-9422 नंबर की बाइक चोरी हो गयी. घटना 30 जुलाई रात की है. मामले को लेकर लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के शरमा गांव निवासी स्व राम लखन पांडेय के पुत्र अमरकांत पांडेय द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिक में कहा गया है कि 29 जुलाई 2024 को अमरकांत पांडेय अपनी बाइक रामपुर गांव में मुकुल कुमार के घर पर खड़ी कर देवघर चले गये थे. 30 जुलाई की रात अज्ञात चोर बाइक चोरी कर फरार हो गया. बाइक मालिक को 31 जुलाई की सुबह घटना की जानकारी हुई. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें