Naxal Arrested In Lakhisarai: बिहार के लखीसराय जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल से कुख्यात नक्सली मधुकोड़ा उर्फ छोटेलाल कोड़ा को गिरफ्तार किया. यह ऑपरेशन एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई के तहत किया गया. पुलिस अब नक्सली से पूछताछ कर रही है, ताकि नक्सलियों के अन्य नेटवर्क का पता चल सके.
मधुकोड़ा पर गंभीर आरोप
मधुकोड़ा पर कजरा और पीरीबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ करने, मजदूरों से लेवी की मांग करने और वाहनों को आग लगाने जैसे गंभीर आरोप हैं. SP अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मधुकोड़ा इन इलाकों में सक्रिय है. उसी सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गिरावट
बिहार में नक्सल प्रभावित क्षेत्र अब पहले से कम हो गए हैं. भारत सरकार के 2024 के आंकड़ों के अनुसार, बिहार के आठ जिले नक्सल प्रभावित हैं—मुंगेर, जमुई, लखीसराय, बांका, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर. इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के लगातार अभियान के कारण नक्सली गतिविधियों में कमी आई है. विशेष रूप से उत्तर बिहार में नक्सली पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. पिछले पांच सालों में नक्सली गतिविधियों में 72% की गिरावट आई है.
ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर के धरने पर गोपाल मंडल का आपत्तिजनक बयान, बोला- बिहार में रोज लोग मरते हैं…
पुलिस कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से वे बैकफुट पर आ गए हैं. मधुकोड़ा की गिरफ्तारी इस अभियान की सफलता की एक और मिसाल है, जो यह दर्शाता है कि बिहार में नक्सलियों का नेटवर्क धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. पुलिस इस तरह की कार्रवाइयों को जारी रखेगी ताकि राज्य को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में और भी सफलता हासिल की जा सके.