21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नक्सलियों के गुप्त ठिकाने का खुलासा, जंगल से डेटोनेटर-कारतूस और कई दस्तावेज हुए बरामद

Bihar News: लखीसराय के मनियारा जंगल में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त ऑपरेशन में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी. जमीन में छिपाकर रखे गए हथियार, डेटोनेटर और कारतूस बरामद हुए. नक्सली मौके से फरार हो गए.

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मनियारा जंगल में पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. इन हथियारों को नक्सलियों ने जंगल में जमीन के नीचे छिपाकर रखा था, जिससे स्पष्ट है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

तीन जगहों पर चली तलाशी, सुरक्षा बलों ने बरती विशेष सतर्कता

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि इलाके में सक्रिय नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मनियारा, कठोतिया और हदहदिया जंगलों में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षाबलों ने बेहद सतर्कता और रणनीतिक तरीके से इलाके को घेरा और तलाशी शुरू की.

बरामद हुए घातक हथियार, डेटोनेटर और नक्सली दस्तावेज

सर्च अभियान के दौरान टीम को मिट्टी में गाड़कर रखे गए खतरनाक हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली. बरामदगी में एक मास्केट, इंसास और एलएमजी के मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, 13 नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 9 लेवी बुक शामिल हैं. ये सभी वस्तुएं प्लास्टिक और अन्य सुरक्षात्मक पैकिंग में जमीन के भीतर गुप्त रूप से छिपाई गई थीं.

नक्सली मौके से फरार, पुलिस ने किया पहचान का दावा

ऑपरेशन के दौरान कोई भी नक्सली पुलिस के हाथ नहीं लग सका, लेकिन SP अजय कुमार ने बताया कि मौके से फरार हुए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस नेटवर्क के कई सदस्यों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़े: ‘यह कन्हैया कुमार की यात्रा नहीं है’, RJD MP बोले- तेजस्वी का सहयोग करना चाहते हैं राहुल गांधी

नक्सलियों पर लगातार दबाव, संगठन की कमर तोड़ने की तैयारी

एसपी ने स्पष्ट किया कि लखीसराय के जंगल क्षेत्रों में नक्सली संगठन दोबारा अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और लगातार चल रहे ऑपरेशनों के कारण वे अब बैकफुट पर हैं. भविष्य में भी ऐसे अभियान तेज गति से चलाए जाएंगे ताकि जिले को नक्सलमुक्त बनाया जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel