Naxalite Arrest: बिहार के लखीसराय में नक्सलियों के होने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर विगत सात दिसंबर से एएसपी अभियान मोती लाल के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया था. जिसके तहत एसएसबी कजरा व बन्नूबगीचा, अभियानदल पीरीबाजार, एसटीएफ बसुआचक एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा पीरीबाजार, कजरा, बन्नूबगीचा एवं चानन थाना क्षेत्र के जंगली एवं पहाड़ी इलाकों में नक्सलरोधी अभियान चलाया गया. इसी दौरान मंगलवार की सुबह प्राप्त सूचना के आधार पर एक स्मॉल टीम बनाकर पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत टाली कोड़ासी, घोघी कोड़ासी, लठिया, नयकाटोला क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान घोघी कोड़ासी के जंगली क्षेत्र में एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में पाया गया, जिससे पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मधुरी कोड़ासी निवासी बुधन संथाल के पुत्र राजेश संथाल उर्फ राजेश मरांडी उर्फ कृष्णा हंसदा के रूप में हुई.
गिरफ्तार नक्सली हार्डकोर नक्सली प्रवेश दा, अरविंद यादव व सुरेश कोड़ा का रहा है सहयोगी
उपरोक्त आशय की जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राजेश संथाल हार्डकोर नक्सली प्रवेश दा, अरविंद यादव व सुरेश कोड़ा का सहयोगी रहा है तथा नक्सल पार्टी में सक्रिय दस्ता का सदस्य के रूप में मुख्य रूप से तीन साल तक शामिल रहा है तथा इसकी संलिप्ता मुठभेड़ में रही है. वर्तमान में नक्सली संगठन को बढ़ाने, मजबूत करने, नक्सलियों को आधारभूत व खाने-पीने की सामग्रियों को जुटाने व पहुंचाने के साथ साथ पुलिस व सुरक्षाबलों के मूवमेंट की खबर नक्सलियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद विधि सम्मत तरीके से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रेषित किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राजेश संथाल पर लखीसराय जिल के थानांतर्गत सात व मुंगेर जिला के थानांतर्गत तीन नक्सल कांड दर्ज है.
लखीसराय जिला में सात व मुंगेर जिला के थानों में दर्ज हैं तीन मामले
लखीसराय जिला के चानन थाना कांड संख्या 119/19 के तहत क्षेत्र के मननपुर बस्ती में अगस्त 2019 में हुए दोहरे हत्याकांड सहित कजरा थाना कांड संख्या 11/18, 31/18, 61/18 के तहत सुरक्षाबलों पर फायरिंग किये जाने, चानन थाना कांड संख्या 75/18 के तहत जानकीडीह एवं बेलदरिया के बीच मुख्य सड़क पर अपने नक्सली दस्ता के साथ दो ट्रक में आग लगा देने, पीरीबाजार थाना कांड संख्या 115/19 के तहत सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने एवं कजरा थाना कांड संख्या 79/21 मजदूरों के साथ मारपीट कर घायल करने व ऑटो को आग लगाकर सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार एवं मुंशी से रंगदारी स्वरूप दस लाख रुपये लेबी की मांग करने में शामिल रहने का आरोप है. वहीं मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या 21/17, खड़गपुर थाना कांड संख्या 170/18 एवं शामपुर थाना कांड संख्या 201/20 के तहत नक्सली घटना में शामिल रहने का आरोप है. प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी अभियान मोती लाल भी मौजूद थे.
Also Read: Naxalite Arrest: लखीसराय से वांछित नक्सली गिरफ्तार, पिछले 6 वर्षों से चल रहा था फरार
गिरफ्तार नक्सली पर 10 मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राजेश संथाल पर लखीसराय जिल के थानांतर्गत सात व मुंगेर जिला के थानांतर्गत तीन नक्सल कांड दर्ज हे. जिसमें लखीसराय जिला के चानन थाना कांड संख्या 119/19 के तहत क्षेत्र के मननपुर बस्ती में अगस्त 2019 में हुए दोहरे हत्याकांड सहित कजरा थाना कांड संख्या 11/18, 31/18, 61/18 के तहत सुरक्षा बलों पर फायरिंग किये जाने, चानन थाना कांड संख्या 75/18 के तहत जानकीडीह एवं बेलदरिया के बीच मुख्य सड़क पर अपने नक्सली दस्ता के साथ दो ट्रक में आग लगाने देने, पीरीबाजार थाना कांड संख्या 115/19 के तहत सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने एवं कजरा थाना कांड संख्या 79/21 मजदूरों के साथ मारपीट कर घायल करने व ऑटो को आग लगाकर सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार एवं मुंशी से रंगदारी स्वरुप दस लाख रुपये लेबी की मांग करने में शामिल रहने का आरोप है. वहीं मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या 21/17, खड़गपुर थाना कांड संख्या 170/18 एवं शामपुर थाना कांड संख्या 201/20 के तहत नक्सली घटना में शामिल रहने का आरोप है. प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी अभियान मोती लाल भी मौजूद थे.