नक्सली दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा गिरफ्तार
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के न्यू बरमसिया से नक्सली दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
लखीसराय. क्षेत्र में नक्सलियों के होने की गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के न्यू बरमसिया से नक्सली दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर एएसपी अभियान मोती लाल के नेतृत्व में जिले के चानन व बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रहे क्षेत्र में सोमवार की रात से ही सघन सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें एसएसबी एफ 29 कंपनी बन्नूबगीचा के सहायक कमांडेंट सौरव रंजन, चीता 29 बसुआचक पुलिस अवर निरीक्षक सरफराज आलम एवं जिला पुलिस बन्नूबगीचा थाने के सहयोग से चानन व बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के सिमरातरी, तेतरिया, सिंघौल, न्यू बाकुंरा, न्यू बरमसिया, जानकीडीह, कछुआ, महजनवा, सतघरवा, बासकुंड, महुलिया आदि जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान अभियान व आसूचना के अनुसार पुलिस पार्टी जब न्यू बरमसिया के जंगली क्षेत्र में पहुंची तो वहां संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की मूवमेंट प्रतीत हुई. जिस पर पुलिस पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया व पूछताछ करने पर उसकी पहचान कजरा थाना क्षेत्र के अंबा टोला बरमसिया निवासी मदन कोड़ा के पुत्र दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा के रूप में की गयी. जो वर्ष 2018 से ही नक्सल कांडों में फरार चल रहा था.
दिलीप हार्डकोर इनामी नक्सली सुरेश कोड़ा व टुनटुन कोड़ा का रहा है खास सहयोगी
नक्सली दिलीप कोड़ा की गिरफ्तारी के बाद एएसपी अभियान ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार दिलीप कोड़ा हार्डकोर इनामी नक्सली सुरेश कोड़ा एवं टुनटुन कोड़ा का सहयोगी रहा है और फिलहाल पुलिस से बचने के लिए बाहर रहकर काम करता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद और भी अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
विगत छह वर्षों से दिलीप कोड़ा की तलाश कर रही थी पुलिस
एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार दिलीप कोड़ा पर कजरा थाना के कांड संख्या 11/18 के तहत नक्सलरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने में शामिल रहने, चानन थाना कांड संख्या 75/18 के तहत जानकीडीह एवं बेलदरिया के बीच मुख्य सड़क पर नक्सली दस्ते के साथ दो ट्रक को आग लगाने, पीरीबाजार थाना कांड संख्या 83/19 के तहत पुलिस बल पर नक्सलियों के द्वारा फायरिंग एवं बाद में सर्च अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के नक्सली सामग्री बरामदगी मामले सहित चानन थाना कांड संख्या 119/19 के तहत नक्सलियों के द्वारा मननपुर बस्ती के निवासी मदन कुमार एवं छोटू साव की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में शामिल रहने का आरोप है. उन्होंने कहा कि इन मामलों में दिलीप कोड़ा की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. पूछताछ के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान एसएसबी के सहायक कमांडेंट सौरव रंजन एवं कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है