18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 में भी एनडीए को मिलने जा रहा स्पष्ट जनादेश: उपेंद्र कुशवाहा

जननायक कर्पूरी ठाकुर या आजादी टाइम के मुख्यमंत्री को छोड़ दें तो नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री हैं जो जनता के डायरेक्ट कनेक्शन में रहते हैं.

बिहार यात्रा के अंतिम चरण में लखीसराय पहुंचे सांसद उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत

लखीसराय. जननायक कर्पूरी ठाकुर या आजादी टाइम के मुख्यमंत्री को छोड़ दें तो नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री हैं जो जनता के डायरेक्ट कनेक्शन में रहते हैं. अपने बिहार यात्रा के आठवें एवं अंतिम चरण में मुंगेर व बांका जाने के दौरान शनिवार को लखीसराय पहुंचे राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बातें कहते हुए कहा कि पटना के एसी घर में बैठकर योजना बना लेना समीक्षा करना इससे असलियत क्या है, वह सामने नहीं आ पाता है. नीतीश कुमार जान-बूझकर जीरो ग्राउंड पर गांव में जाकर जिसके लिए योजना बना रहे हैं, उसको क्या लाभ मिल रहा है. इसकी जानकारी लेने के उद्देश्य से कई दौर की यात्रा कर चुके हैं और आगे भी करेंगे. विपक्षी लोग अच्छे काम की भी आलोचना करें, यह ठीक बात नहीं है, जो तेजस्वी जी कर रहे हैं. एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सांसद कुशवाहा ने कहा कि इसके कई फायदे हैं. समय और पैसा की बचत के साथ यह राष्ट्र का मामला है. इसे विपक्ष को भी राजनीति से परे हटकर समझना होगा. यह कोई राजनीति का मामला नहीं है. विपक्ष को भी विशेष खींचातानी किये बगैर सहयोग देना चाहिए. इसके पूर्व अपनी यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना इसका उद्देश्य है. जो अति आवश्यक है, क्योंकि केंद्र हो या राज्य काम करने वाली सरकार है. अगर पूर्व के लोग लौटते हैं तो यह पूरे राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात होगी. उन्होंने आम लोगों से एनडीए के पक्ष में एक जुटता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान मिल रहे फीडबैक से मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि 2025 में भी बिहार में एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी और विकास कार्य में तेजी आयेगी. यात्रा के दौरान मिल रहे फीडबैक के आधार पर मिल-जुलकर एनडीए का चुनावी रणनीति तैयार किया जायेगा. इस यात्रा में भी एनडीए के कई नेताओं से भी उनकी वार्ता एवं भेंट लगातार जारी है. इन दिनों हमारे पार्टी का सदस्यता अभियान भी चल रहा है.

दिवंगत पूर्व पैक्स अध्यक्ष के परिजनों से मिले राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा

हलसी. बिहार यात्रा के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय सह राज्यसभा सांसद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हलसी प्रखंड के गौरा गांव पहुंचे. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर श्री कुशवाहा ने बताया कि वे अपने आठवें चरण की बिहार यात्रा के दौरान मुंगेर जाने के क्रम में लखीसराय के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. इसी दौरान वे हलसी प्रखंड के गौरा गांव पहुंचे, जहां कुछ दिन पूर्व पैक्स अध्यक्ष स्व राजेंद्र कुशवाहा के आकस्मिक मृत्यु हो जाने की सूचना के बाद उनके परिवारों से मिले एवं स्व राजेंद्र कुशवाहा के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया. वही मौके पर उपस्थित पार्टी जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, भनपुरा पैक्स अध्यक्ष उर्मिला देवी, प्रिंस कुशवाहा, सिद्धार्थ कुमार उर्फ पीयूष कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें