एनडीए समर्थकों ने मनाया विजय उत्सव

सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नदी क्षेत्र स्थित कवादपुर पंचायत के कोनीपार गांव में मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की जीत को ‘विजय उत्सव’ के रूप में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 6:09 PM

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नदी क्षेत्र स्थित कवादपुर पंचायत के कोनीपार गांव में मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की जीत को ‘विजय उत्सव’ के रूप में मनाया गया. इस आयोजन को टाल फसल सुरक्षा समिति टालबंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक-दिघड़ी के बैनर तले आहूत किया गया. जिसमें श्री सत्यनारायण पूजा कथा का आयोजन करते हुए राजनीतिक माहौल को धार्मिक और सामाजिक रूप देकर एक नयी कार्य संस्कृति का सूत्रपात किया गया. इस भक्ति कार्यक्रम में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों के लोग शामिल हुए. जिसमें जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठ के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. इस कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति और संस्था के विचारों से प्रभावित होकर मुक्त कंठ से प्रशंसा की. कार्यक्रम में जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार, लोसघानी पंचायत के पूर्व मुखिया बबलू सिंह, जिला पार्षद अमित सागर, समाजसेवी सेवानिवृत्त इंजिनियर उमेश मंडल, डॉ विजय कुमार सिन्हा, शंकर मंडल, पप्पू सिंह, सुनील कुमार, ओमप्रकाश आर्या, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार, जदयू नेता ब्रजेश कुमार, दीपक पटेल, पंचायत समिति सदस्य अवध किशोर मेहता, प्रदीप कुमार आदि शामिल हुए. आगत अतिथियों को समिति के कार्यकारिणी सदस्यों के हाथों विजय टीका लगाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व कोनीपार के पावन स्थान श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी और माता काली मंदिर परिसर में श्री सत्यनारायण पूजा का अनुष्ठान दैविक मंत्रोच्चार से पुरोहित सूरज मिश्र और यजमान के रूप में समिति के पदेन अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो शामिल थे. दो क्विंटल दूध से तैयार खीर और शीतल प्रसाद का भोग लगाकर हजारों लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को भक्तिमय बनाने में गायक पंकज सहनी और घोघी बरियारपुर की गायिका मुस्कान कुमारी द्वारा भक्ति गीतों के साथ दर्शकों और श्रोताओं का मनोरंजन किया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए टाल फसल सुरक्षा समिति के चारों गांवों के कार्यकारिणी सदस्यों सहित विशेष रूप से युवा किसान सदस्यों ने बहुत बड़ी भूमिका निभायी. महिला किसान परिवारों ने भी काफी संख्या में शामिल होकर इस विजय उत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, अभिभावक सदस्य विष्णुदेव महतो, कमलेश्वरी महतो, देवनारायण मेहता, सच्चिदानंद मेहता, विवेकानंद मेहता, विजय कुमार, डॉ विनय कुमार, श्रीलाल महतो, सुबोध कुमार, वरुण रजक, अभय कुमार, इंजिनियर अनिल कुमार, इंद्रजीत मंडल युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, डब्लू सिंह, राममोहन कुमार, दिनेश कुमार, सन्नी पटेल, प्रदीप कुमार, छोटू कुमार, रोहित कुमार, कुमोद कुमार, रवि भूषण सिन्हा, राकेश कुमार, गौतम कुमार, उत्तम कुमार, सुभाष वर्मा, रामचरण मेहता, रामानंद महतो, रामबली मेहता, राकेश रंजन, विशाल पटेल सहित सैकड़ों किसान सदस्य शामिल थे. कार्यक्रम का सफल आयोजन और संचालन समिति के महासचिव संदेश पटेल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन समिति के सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य अवध किशोर मेहता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version