18 को होगा एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
18 को होगा एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/lakhisarai-1024x768.jpg)
लखीसराय. शहर के केआरके मैदान में आगामी 18 फरवरी को होने वाले एनडीए के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन को लेकर एनडीए के प्रदेश प्रवक्ताओं ने शुक्रवार को जिला अतिथि में एक प्रेस कांफ्रेंस कर आयोजित गया. इस दौरान एनडीए के पांच घटक दलों के प्रांतीय प्रवक्ताओं द्वारा कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट हैं. वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी के कोई प्रदेश प्रवक्ता नहीं है. वे लोग एनडीए के प्रदेश प्रवक्ता हैं. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाला का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी द्वारा कहा जा रहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विराट कोहली के साथ मेरे नेतृत्व में कई क्रिकेट मैच खेला है. जो की एक हास्यास्पद बात है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार के नेतृत्व में विकास कार्य जारी पर है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट बिहार के लिए है. उन्होंने कहा कि पहले जीडीपी मतलब गुंडागर्दी डकैती एवं परेशानी होती थी अब इसका मतलब बदल गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के नेतृत्व में बिहार के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है