एनडीआरएफ ने आपदा से बचाव की दी जानकारी
मंगलवार को कॉलेज गंगा घाट पर एनडीआरएफ दल द्वारा आपदा से बचाव को लेकर जानकारी दी गयी.
बड़हिया . गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधिक 9 बीएन एनडीआरएफ दल द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कॉलेज गंगा घाट पर एनडीआरएफ दल द्वारा आपदा से बचाव को लेकर जानकारी दी गयी. इस दौरान सब इंस्पेक्टर नृपेंद्र कुमार द्वारा विभिन्न तरह कि जानकारी दी गयी. टीम दल ने आपदा पीड़ित व्यक्ति का सर्वप्रथम हार्ट की खोज किये जाने, उसे सीपीआर (सीने पर दबाव) तथा मुंह के माध्यम से हवा दिये जाने के तरीका एवं आपदा के दौरान मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने को लेकर बनाये जाने वाले स्ट्रेचर, बाढ़ पूर्व की अहम तैयारी और एहतियात से भी लोगों को बताया गया. इस दिशा में कोल्ड ड्रिंक्स के खाली बोतल और सूखे नारियल से भी मदद लिए जाने को लेकर जानकारी दी गयी. टीम लीडर नृपेंद्र कुमार ने बताया कि दस दिवसीय कार्यक्रम के बीच जिला के सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम होना है. जिसके लिए स्थानीय डीएम द्वारा कार्यक्रम तय किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है