मतदाता सूची संबंधी कार्य में कोताही बरतने वाले बख्शे नहीं जायेंगे : बीएलओ

प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन में गुरुवार को बीडीओ गौतम कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार द्वारा प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:26 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन में गुरुवार को बीडीओ गौतम कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार द्वारा प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की गयी. बैठक में आगामी 23 एवं 24 नवंबर को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन करेंगे एवं योग्य मतदाताओं जिनका की विधानसभा मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया है, उसके लिए प्रपत्र 6 भरेंगे, साथ ही साथ नवविवाहित महिलाएं जिनका की आधार कार्ड पर पता यहां का नहीं है, उनके पति का आधार कार्ड संलग्न कर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जायेगा, साथ ही साथ मृतक एवं दोहरी प्रविष्टि के मतदाताओं का नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात भरा जायेगा. बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा स्पष्ट तौर पर बताया की मतदाता सूची के कार्य में जो भी बीएलओ कोताही बरतेंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए 1000 मतदाता पर 910 महिला मतदाता का नाम रखा जायेगा, वैसे जितने भी मतदान केंद्र हैं, जिसपर 1000 पुरुष पर 910 महिला मतदाता के नाम से संख्या कम है तो उसे भी बीएलओ के द्वारा पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version