डैमेज घोषित नया बाजार धर्मशाला को किया गया सील

नया बाजार धर्मशाला को जिला प्रशासन ने काफी जर्जर एवं जीर्णशीर्ण घोषित कर दिया है. रविवार को उक्त धर्मशाला को नप के कनीय अभियंता ने सील कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:42 PM

लखीसराय. शहर के नया बाजार धर्मशाला को जिला प्रशासन ने काफी जर्जर एवं जीर्णशीर्ण घोषित कर दिया है. रविवार को उक्त धर्मशाला को नप के कनीय अभियंता ने सील कर दिया है. नगर परिषद ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दरम्यान सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है. एसडीओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त धर्मशाला काफी जर्जर एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में है. दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते समय नया बाजार पचना रोड चौक मोड़ के समीप स्थित उक्त धर्मशाला के छत पर चढ़ मेला देखने के मकसद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उस पर सवार होकर मेला को देखा करते हैं. प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान किसी बड़े हादसे व दुर्घटना की संभावना से बचाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर नया बाजार धर्मशाला के मुख्य द्वार को फिलहाल सील कर बैरिकेटिंग कर दिया है. नगर परिषद के कनीय अभियंता फुलेश्वर कुमार ने एसडीओ के आदेश के आलोक में नया बाजार धर्मशाला को सील करने की कार्रवाई की गयी है. उनके मुताबिक भवन प्रमंडल के इंजीनियर द्वारा उक्त धर्मशाला को क्षतिग्रस्त, जर्जर, जीर्णशीर्ण एवं डैमेज घोषित किया गया है, ऐसी परिस्थिति में धर्मशाला के छत पर अधिक अधिभार देना अनुचित है. अनुमंडलाधिकारी के आदेश 10 अक्तूबर के ज्ञापन 647 के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version